एक तरफ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्र शरजील इमाम (Sharjeel Imam) के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ है. उसे ढूंढने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है, वहीं JNU में शरजील के समर्थन में छात्रों ने मार्च निकाला है. JNU के छात्रों ने सोमवार की देर रात शरजील इमाम के समर्थन में जो मार्च निकाला, उसमें आफरीन फातिमा (Afrin Fatima) भी मौजूद थी. आपको बता दें कि आफरीन फातिमा JNU की काउंसलर हैं, जिनके विवादित बयान वाला वीडियो बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. JNU में मार्च के बाद तमाम छात्रों ने शरजील के समर्थन में अपनी-अपनी बातें रखीं. इधर, संबित पात्रा ने इस मार्च में शामिल लोगों को देशद्रोही करार दिया है. उन्होंने इस बाबत ट्वीट कर शरजील के समर्थन में मार्च पर सवाल उठाया है.
गंगा ढाबा से चंद्रभागा हॉस्टल तक मार्च
शरजील इमाम के विवादित बयान का एक वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हुआ. मूल रूप से बिहार के रहने वाले शरजील की तलाश में पुलिस अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इधर, JNU में सोमवार देर रात लगभग साढ़े 10 बजे गंगा ढाबा से चंद्रभागा हॉस्टल तक छात्रों ने शरजील के समर्थन में मार्च निकाला. मार्च के दौरान NRC और CAA के विरोध में नारे भी लगाए गए. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद JNU की काउंसलर आफरीन फातिमा ने छात्रों को संबोधित किया. फातिमा ने कहा कि शरजील ने अपने बयान में देशद्रोह वाली कोई बात नहीं कही है. उसने किसी धर्म के विरोध में कोई बात नहीं की है.
JNU में शरजील इमाम के समर्थन में निकला मार्च, BJP नेता संबित पात्रा ने कहा- 'देशद्रोही हैं'