भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने सोमवार रात को मोती नगर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी सुभाष सचदेवा (Subhash Sachdeva) के सपोर्ट में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कहा की आप ऐसी सरकार चुनिए, जिसने काम किया है, जो किया नहीं और भविष्य में करने का वादा कर रहा है, उस पर विश्वास मत करिए. उनका यह सीधा-सीधा हमला अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार पर था.
इन वादों का क्या हुआ? सबके सामने है
जगत प्रकाश नड्डा ने कहा की केजरीवाल ने सिर्फ झूठे वादे किए हैं और अब कह रहे हैं कि आगे और यह-यह काम करेंगे. बोला था 15 लाख सीसीटीवी लगाएंगे, कितने सीसीटीवी लगवाए सबके सामने है. केजरीवाल ने कहा था डीटीसी के लिए 3000 नई बसें खरीदेंगे और दिल्ली में हर तरफ फ्री वाई-फाई देंगे, आरओ वाला पानी पिलाएंगे, लेकिन इन वादों का क्या हुआ? सबके सामने है.
केजरीवाल सरकार जो कहती है, वो करती नहीं है
सुभाष सचदेवा ने स्थानीय विकास के मुद्दे पर आप को घेरा
बीजेपी प्रत्याशी और कई बार यहां के विधायक रहे सुभाष सचदेवा ने स्थानीय विकास के मुद्दे पर आप विधायक को घेरते हुए कहा कि कोई काम किया है तो एक भी गिनती करवा कर बता दें. सड़कें तक तो बनी नहीं और क्या बताऊं?