शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट ( Sheffield Shield clash) में विक्टोरिया (Victoria) और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (Western Australia) के बीच खेले जा रहे मैच को बीच में ही रद कर दिया गया। इस मैच को पिच के खतरनाक होने के बाद रद करने का फैसला किया गया। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला जा रहा था और खेल के पहले ही दिन खतरनाक पिच की वजह से मैच बीच में ही रोक देना पड़ा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुछ दिनों के बाद ही बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच को बीच में इस वजह से रद किया गया क्योंकि यहां पर गेंद असामान्य तरीके से उछाल ले रही थी और इससे बल्लेबाज चोटिल हो रहे थे।
खतरनाक पिच पर बल्लेबाज होने लगे चोटिल और फिर बीच में ही रोक दिया गया मैच