भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली ने एकतरफा किया मुकाबला

हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारत ने जीत हासिल कर ली। विराट कोहली की नाबाद 94 रन की तूफानी पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 


इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए, जिसमें अकेले विराट कोहली ने 94, केएल राहुल ने 62 रन की पारी खेली। भारत की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये सबसे बड़ी रन चेज करते हुए जीत है।